letest ग्रह प्रवेश बधाई डांस🎉आज खुशियों की बेला आई नये घर की बहुत बधाई कहीं नहीं मिलेगा🌺

 

आज खुशियों की बेला आई ने घर की बहुत बधाई.... 

घर में गणपति का वास रहे रिद्धि सिद्धि का आशीर्वाद रहे गौरा मां ने सुहाग बरसाया नए घर की बहुत बधाई.... 

वेद पढ़ने ब्रह्मा जी आए हैं विष्णु ने शंख बजाए हैं लक्ष्मी ने धन बरसाया नए घर की बहुत बधाई..... 

सीताराम भी आए संग लक्ष्मण भी आए राधा श्याम भी आए बलदाऊ भी आए भोले ने डमरू बजाया नये घर की बहुत बधाई..... 

सब देवों का घर में बास रहे पितरों का आशीर्वाद रहे कुलदेवता ने कृपा बरसाया नए घर की बहुत बधाई.... 

सुख शांति घर में बनी रहे धन धान्य से आंगन भरा रहे खुशियों की बजे शहनाई नये घर की बहुत बधाई..... 




Share:

No comments:

Post a Comment