सावन तीज स्पेशल जबरदस्त झूला गीत गाया सुनें🌿आया सावन का महीना सखी डालो रे झूला🌿

 

 

आया सावन का महीना सखी डालो रे झूला 

एक दिन बरसाने चलेंगे हम तुम वहां राधा जी मिलेंगी संग में झूलेंगे झूला आया सावन... 

एक दिन कैलाश चलेंगे हम तुम वहां गौरा जी मिलेंगी संग में झूलेंगे झूला आया सावन... 

एक दिन बैकुंठ चलेंगे हम तुम वहां लक्ष्मी जी मिलेंगी संग में झूलेंगे झूला आया सावन... 

एक दिन अयोध्या चलेंगे हम तुम वहां सीता जी मिलेंगी संग में झूलेंगे झूला आया सावन... 

हम सब तीज में झूला डालेंगे पैंग बढ़ायेंगें हम सब रे आया सावन.... 




Share:

No comments:

Post a Comment