भोले बाबा चले कैलाश बुंदिया पड़ने लगीं
गौरा मा ने बोई हरी हरी मेंहदी भोले बाबा ने बोय दयी भांग बुंदिया पड़ने लगीं
गौरा मां की उग गई हरी हरी मेंहदी भोले बाबा की उग गई भांग बुंदिया पड़ने लगीं
गौरा मां ने काट लयी हरी हरी मेंहदी भोले बाबा ने काट लयी भांग बुंदिया पड़ने लगीं
गौरा मां ने पीस लयी हरी हरी मेंहदी भोले बाबा ने कूट लयी भांग बुंदिया पड़ने लगीं
गौरा मां के रच गयी हरी हरी मेंहदी भोले बाबा के चढ़ गई भांग बुंदिया पड़ने लगीं
No comments:
Post a Comment