कान्हा मेला में चलो रे चलो रे तनै दिलाऊं रेबड़ी मैं बड़ा तुला रे
तू तो बैठा मिनदरिया में दुनिया मौज उड़ावे , चलना है तो चलो सांवरे मेला उड़तो जावे कान्हा मेला में ले चलो रे चलो रे तनै दिलाऊं रेबड़ी मैं बड़ा तुला रे
रूपयो तो खुल्लो करालो ले ले मेला खर्ची , रेवाड़ी की रेबड़ी और दिल्ली की बर्फी आया खाता खाता चलो रे चलो रे तनै....
मेला में है खेल खिलौना कांच कडौलया मोती, तनै दिला दूं अलगोजी और मैं ले लूं सयूं पोथी आया गाता गाता चलै रे
घनासार को डाल मसालो चाबा नगर पान , खो जावेगो संग में रहियो कहनो मारो मान तनै उंगली पकड़ा दयूं रे तनै दिलाऊं रेबड़ी...
श्याम बगीची सैर कराला बैठया नींबू नीचे , चांदी बरणी सड़क दिखा दूं बाग बिजड़ी सींचे हमें बाबा जी बैठा रे तनै दिलाऊं रेबड़ी...
No comments:
Post a Comment