मैया मेरी आ गईं कोई चोला पहनाओ रे
हाथ में लोटा गंगा जल पानी मैया मेरी आ गईं कोई चरण धुलाओ रे
हाथ कटोरी केसर रोली मैया मेरी आ गईं कोई तिलक लगाओ रे
हाथ में डलिया फूलों वाली मैया मेरी आ गईं कोई माला पहनाओं रे
हाथ में थाली चोले वाली मैया मेरी आ गईं कोई चुनरी ओढ़ाओ रे
हाथ में थाली हलुआ पूड़ी मैया मेरी आ गईं कोई भोग लगाओ रे
हाथ में थाली दीपक वाली मैया मेरी आ गईं कोई ज्योति जलाओ रे
हाथ में ढोलक चिमटा वाली मैया मेरी आ गईं कोई भेंट सुनाओ रे
No comments:
Post a Comment