नवरात्रि स्पेशल सबसे अच्छा भजन💐भर दो झोली मेरी शेरावाली तेरे दर से न जाऊं💐बार बार सुनोगे💐

 

 

भर दो झोली मेरी शेरावाली तेरे दर से न जाऊंगी खाली 

तुमसे दूर हूं बड़ी मजबूर हूं तेरी भक्ति के नशे में चूर हूं 

महिमा गाऊंगी मैं रात सारी तेरे दर से न जाऊं मैं खाली 

अंधा रोये मैया कोढ़ी रोये निर्धन रोये मैया लंगड़ा रोये , रोये बालक तेरे दर सवाली तेरे दर से न जाऊं मैं खाली 

पान सुपारी मैया ध्वजा नारियल घर घर दीप मैया घर घर मंगल में तो सब कुछ लुटाऊं शेरावाली तेरे दर से न जाऊंगी खाली 

अर्जी हमारी मैया मर्जी तुम्हारी तेरे चरणों की धूल बड़ी प्यारी दर्शन दे दो मैया शेरावाली तेरे दर से न जाऊंगी खाली

 


 

Share:

No comments:

Post a Comment