नवरात्रि स्पेशल🌹घर में पधारो माता रानी मेरे घर🌹मां के दर्शन करो कन्या रूप में आप भी🌹नया भजन🌹

 

 

घर में पधारो माता रानी मेरे घर में पधारो 

घर अंगना गली द्वार सजे हैं कलश नारियल ज्योति जले हैं भावना में आओ मेरे घर में पधारो 

सोलह श्रृंगार मैया तुमको कराऊं ध्वजा नारियल भेंट चढाऊं प्रेम से भोग लगाऊं मेरे घर में पधारो 

काली लक्ष्मी सरस्वती माता पूरी करो भक्तों की आशा चरणों में शीष झुकाऊं मेरे घर में पधारो 

निशदिन तेरा ध्यान लगाऊं हवन पाठ मैया कन्या खिलाऊं सुन लो विनती हमारी मां शेरावाली मेरे घर में पधारो 




Share:

No comments:

Post a Comment