कजरा बिकन को आयो रे कजरा ले लो कजरा
बहू बेटियों ने पैसों से खरीदा बुढ़िया ने नोट निकाला रे कजरा ले लो कजरा
बहू बेटियों ने डिब्बी में रखा बुढ़िया ने डिब्बा निकाला रे कजरा ले लो कजरा
बहू बेटियों ने सींक से लगाया बुढ़िया ने मूसर निकाला रे कजरा ले लो कजरा
बहू बेटियों ने शीसे में देखा बुढ़िया ने बुडढा बुलाया रे कजरा ले लो कजरा
No comments:
Post a Comment