आज तो बधाई बाजे रंग महल में
पहली बधाई मेरे गणपति जी की होवे रिद्धि सिद्धि पायल बाजे रंग महल में
दूजी बधाई मेरे भोले की होवे गौरा जी की पायल बाजे रंग महल में
तीजी बधाई मेरे राम जी की होवे सीता जी की पायल बाजे रंग महल में
चौथी बधाई मेरे श्याम की होवे राधा की पायल बाजे रंग महल में
पांचवीं बधाई घर वालों की होवे सखियों की पायल बाजे रंग महल में
No comments:
Post a Comment