हनुमान भजन : मेरा छोटा सा हनुमान चलावे गाड़ी सत्संग की (मस्त डांस के साथ मस्त भजन)



मेरा छोटा सा हनुमान चलावे गाड़ी सत्संग की
इस गाड़ी में कान्हा जी भी बैठे , राधा बैठीं साथ चलावे गाड़ी सत्संग में छोटा सा हनुमान चलावे गाड़ी सत्संग में
इस गाड़ी में राम जी भी बैठे ,सीता बैठीं  साथ में चलावे गाड़ी सत्संग की छोटा सा हनुमान चलावे गाड़ी सत्संग की
इस गाड़ी में विष्णु जी भी बैठे, लक्ष्मी बैठीं साथ चलावे गाड़ी सत्संग की छोटा सा हनुमान चलावे गाड़ी सत्संग की
इस गाड़ी में संगत भी बैठी , ढोल मजीरा साथ चलावे गाड़ी सत्संग की छोटा सा हनुमान चलावे गाड़ी सत्संग की


Share:

1 comment: