आज हमारे घर में मैया का कीर्तन है आपको आना होगा हमारा निमंत्रण है.....
भक्तों की टोलियां मैया को प्यारी लगें , हम भी आए यहां श्रद्धा के फूल लिए , जय जयकार लगाओ नाम दुख भंजन है आपको आना होगा हमारा निमंत्रण है.....
वो घर स्वर्ग लगे जिस घर मैया की ज्योत जले , उसके कारज सभी मैया जी पूरी करें , जय जयकार लगाओ नाम दुख भंजन है आपको आना होगा हमारा निमंत्रण है.....
बड़े नसीबों से मैया आई है शुभ घड़ी , आपके आने से मेरे मन की कली है खिली , जय जयकार लगाओ नाम दुख भंजन है आपको आना होगा हमारा निमंत्रण है
आज हमारे घर में मैया का कीर्तन है आपको आना होगा हमारा निमंत्रण है
No comments:
Post a Comment