तेरा पल पल करूं इंतजार तू मेरे घर आजा मां तू मेरे घर आजा मां.....
गोबर से अंगना लिपवाऊं मोतियन से मैं चौक पूराऊं , तेरा फूलों से करूं श्रृंगार तू मेरे घर आजा मां....
माथे पे बिंदिया मां के सजाऊं लाल लाल सिंदूर से मांग सजाऊं, तेरा प्रेम से करूं श्रृंगार तू मेरे घर आजा मां.....
हाथों में मां के कंगन सोहे लाल लाल मां के चूड़ी सोहे , तेरे मेहंदी लगाऊं लाल लाल तू मेरे घर आजा मां......
पैर मैया के पायल सोहे पैर मैया के बिछुआ सोहे , तेरे महावर लगाऊं लाल लाल तू मेरे घर आजा मां.....
अंग मैया के साड़ी सोहे अंग मैया के लहंगा सोहे, मां को चुनरी उड़ाऊं लाल लाल तू मेरे घर आजा मां.....
पूड़ी हलवे का भोग लगाऊं अपने हाथों से मां को खिलाऊं तेरा प्रेम से करूं दीदार तू मेरे घर आजा मां.....
No comments:
Post a Comment