गाड़ी छूट गई ओ कान्हा टिकट लेट कटवाई......
पहला टिकट बचपन में कटाया, खेल खेल में भूल गई ओ कान्हा टिकट लेट कटवाई......
दूजा टिकट जवानी में कटाई , माया में भूल गई ओ कान्हा टिकट लेट कटवाई.......
तीजा टिकट बुढ़ापे में कटाया , पोते में भूल गई ओ कान्हा टिकट लेट कटवाई....
बिना टिकट गाड़ी में बैठ गई , टीटी ने पकड़ लई ओ कान्हा टिकट लेट कटवाई......
हाथ हथकड़ी पांव में बेड़ी ,जेल में पटक दई ओ कान्हा टिकट लेट कटवाई......
जब कान्हा तेरा ध्यान लगाया, जेल से छूट गई ओ कान्हा टिकट लेट कटवाई.....
No comments:
Post a Comment