गौरी मैया अर्ज है मेरी सुहाग वर दे देना गौरी मैया है विनती मेरी सुहाग वर दे देना......
गोरे गोरे मुखड़े पे लाल लाल बिंदिया , सिंदूर से भरी रहे मांग सुहाग वर दे देना....
गोरे गोरे हाथों में लाल लाल चूड़ियां , मेहंदी से रचे रहें हाथ सुहाग वर दे देना.....
गोरे गोरे पैरों में पायल और बिछुआ , एड़ी में महावर लाल सुहाग वर दे देना....
गोरे गोरे अंगों पे लाल लाल साड़ी , चुनरी उड़ी रहे लाल सुहाग वर दे देना.....
सजना का साथ मैया कबहूं ना छूटे श्रृंगार सजता रहे सुहाग वर दे देना.....
No comments:
Post a Comment