आ गये मैया के नवरात्रे जागरण करवा दे सासू.....
पहला बुलावा भोले को लगादे , भांग धतूरे का भोग लगादे , डमरू बजवाले सासू आ गये मैया के नवरात्रे जागरण करवादे सासू.....
दूजा बुलावा कान्हा को लगादे , माखन मिश्री का भोग लगादे , मुरली बजवाले सासू आ गये मैया के नवरात्रे जागरण करवादे सासू.....
तीजा बुलावा हनुमत को लगादे , खीर पुआ का भोग लगादे , चोला चढ़वादे सासू आ गये मैया के नवरात्रे जागरण करवादे सासू.....
चौथा बुलावा मैया को लगादे , हलवा पूड़ी का भोग लगादे , झोली भरवाले आ गये मैया के नवरात्रे जागरण करवादे सासू.....
पांचवा बुलावा सखियों को लगादे , भजन कीर्तन खूब कराले , सबके दुखड़े मिटाले सासू आ गये मैया के नवरात्रे जागरण करवादे सासू....
No comments:
Post a Comment