मैया मुझे मालूम नहीं तुम्हें कैसे मनाया जाता है.....
तुम्हें टीका लगाया जाता है तुम्हें बिंदिया लगाई जाती है ये लाल चुनरिया गोटे की मेरी मां को उड़ाई जाती है......
तुम्हें मेहंदी लगाई जाती है तुम्हें कंगना पहनाए जाते हैं ये लाल चुनरिया गोटे की मेरी मां को उड़ाई जाती है.......
तुम्हें महावर लगाई जाती है तुम्हें बिछुआ पहनाया जाता है ये लाल चुनरिया गोटे की मेरी मां को उड़ाई जाती है.....
तुम्हें तगड़ी पहनाई जाती है तुम्हें हरवा पहनाया जाता है ये लाल चुनरिया गोटे की मेरी मां को उड़ाई जाती है.....
तुम्हें झुमका पहनाया जाता है तुम्हें पायल पहनाई जाती है ये लाल चुनरिया गोटे की मेरी मां को उड़ाई जाती है.....
तुम्हें साड़ी पहनाई जाती है तुम्हें लहंगा पहनाया जाता है ये लाल चुनरिया गोटे की मेरी मां को उड़ाई जाती है.....
तुम्हें हलवा खिलाया जाता है तुम्हें पूड़ी खिलाई जाती है ये लाल चुनरिया गोटे की मेरी मां को उड़ाई जाती है....
No comments:
Post a Comment