भा गई रे हमें मथुरा नगरिया बस जाऊंगी वहीं आके सांवरिया.....
एक दिना मैं गई गोकुल को , फोड़ रहे रे जहां मटकी सांवरिया भा गई रे हमें मथुरा नगरिया.....
एक दिना मैं गई पनघट पे , मार रहे रे जहां कंकर सांवरिया भा गई रे हमें मथुरा नगरिया.....
एक दिना मैं गई यमुना पे , चुरा रहे रे जहां चीर सांवरिया भा गई रे हमें मथुरा नगरिया....
एक दिना मैं गई पनघट पे , बाज रही रे जहां मधुर मुरलिया भा गई रे हमें मथुरा नगरिया.....
एक दिना मैं गई बरसाने , प्यारी लागे रे जहां ऊंची अटरिया भा गई रे हमें मथुरा नगरिया.....
एक दिना मैं गई निधवन में , रचा रहे रे जहां रास सांवरिया भा गई रे हमें मथुरा नगरिया.....
No comments:
Post a Comment