मेरी बिगड़ी बात बना दो हनुमान प्यारे भैया......
तुम लंकापुरी को जाना सीता का पता लगाना मेरी बिछुड़ी सिया से मिलाना हनुमान प्यारे भैया....
तुम लंकापुरी को जाना वहां से बैघ सुषेन ले आना भैया की लक्ष्मण की नब्ज दिखाना हनुमान प्यारे भैया......
तुम पर्वत पर्वत जाना संजीवन बूटी लाना भैया को लक्ष्मण को घोल पिलाना हनुमान प्यारे भैया....
तुम अवधपुरी को जाना भाई भरत को बतलाना आने की मिलने की खबर सुनाना हनुमान प्यारे भैया....
No comments:
Post a Comment