तेरा दरबार हमने सजाया है मां , तुमको बुलाया है मां ,ये बता दो बता दो ये बता दो पूजा में कोई कमी तो नहीं कमी तो नहीं.....
भूल हो कोई उसको भुला दीजिए अपने चरणों में मुझको जगह दीजिए , तेरी ज्योति को हमने जलाया है मां सिर को झुकाया है मां ये बता दो पूजा में कोई कमी तो नहीं कमी तो नहीं......
तुमने लाखों की बिगड़ी बनाई है मां मेरी बारी क्यों देर लगाई है मां , मन के मंदिर में तुमको बिठाया है मां सिर को झुकाया है मां ये बता दो पूजा में कोई कमी तो नहीं कमी तो नहीं.....
जैसे औरों के संकट मिटाए हैं मां आस मेरी भी पूरी कर दो मां , तेरे भजनों को हमने गाया है मां भक्ति से सजाया है मां ये बता दो पूजा में कोई कमी तो नहीं कमी तो नहीं.....
No comments:
Post a Comment