करवाचौथ स्पेशल बहुत सुंदर सुहाग गीत🌹मैया ऐसा दो वरदान सदा मैं सुहागन रहूं सभी सुहागानों को समर्पित

 

 

मैया ऐसा दो वरदान सदा मैं सुहागन रहूं सदा मैं सुहागन रहूं मेरे पूरे करो अरमान सदा मैं सुहागन रहूं सदा मैं सुहागन रहूं..... 

माथे पे लगी रहे लाल लाल बिंदिया ,लाल लाल बिंदिया मैया लाल लाल बिंदिया सिंदूर भरी रहे मांग सदा मैं सुहागिन रहूं सदा मैं सुहागन रहूं.... 

हाथों की चूड़ी खनखन खनके , खनखन खनके मैया खनखन खनके मेहंदी रची रहे लाल सदा मैं सुहागन रहूं सदा मैं सुहागन रहूं.... 

पांव की पायल छनछन छनके, छनछन छनके मैया छन छन छनके महावर लगी रहे लाल सदा मैं सुहागन रहूं सदा मैं सुहागन रहूं.... 

सिर की चुनरिया सितारों से चमके , सितारों से चमके सितारों से चमके गोदी में खेले नंदलाल सदा मैं सुहागन रहूं सदा मैं सुहागन रहूं... 

भवन में घंटा घनघन बाजे ,घनघन बाजे मैया घनघन बाजे तेरी लाल ध्वजा लहराए सदा मैं सुहागन रहूं सदा मैं सुहागन रहूं 




Share:

No comments:

Post a Comment