हम आस लगाके आए हैं दरबार मैया जी तेरे द्वार मैया जी विनती अपने भक्तों की करो स्वीकार मैया जी तेरे द्वार मैया जी....
तेरे बच्चे भोले भाले तेरी भक्ति में मतवाले पैदल चलकर के आए हैं दरबार मैया जी तेरे द्वार मैया जी हम आस लगाके आए हैं....
हे मां ममता दिखलाओ अब तो करुणा बरसाओ बहने दो अपनी कृपा की रसधार मैया जी तेरे द्वार मैया जी हम आस लगाके आए हैं....
तू ही लक्ष्मी काली दुर्गा जगदंबा तू महामाया पड़ी बीच भंवर में नैया कर दो पार मैया जी तेरे द्वार मैया जी हम आस लगाकर आए हैं....
No comments:
Post a Comment