तू कर ले व्रत सावन का कि भोले तुझे मिल जाएंगे माला जप ले...
तुम रोज नहलाओ भोले को , सारे तीरथ हो जाएंगे माला जप ले तू कर ले व्रत सावन का...
तुम रोज चढ़ाव बेलपत्र , कि भोले खुश हो जाएंगे माला जप ले...
तुम आरती करो भोलेनाथ की , कि दर्शन हो जाएंगे माला जप ले...
कभी दिल न किसी का दुखाना , कि सारे काम बन जाएंगे माला जप ले..
रोज कीर्तन करो भोलेनाथ का , कि भव पार हो जाओगे माला जप ले..
No comments:
Post a Comment