शानदार एकादशी भजन🌹खाटू वाले श्याम मेरा काम बन जाएगा दे दे थोड़ा प्यार तेरा क्या घट जाएगा🌹

 

 

दे दे थोड़ा प्यार तेरा क्या घट जाएगा खाटू वाले श्याम मेरा काम बन जाएगा दे दे थोड़ा प्यार.... 

दुनिया को छोड़ मैंने तुझको पुकारा , तेरा ही भरोसा मुझे तेरा ही सहारा , हंसेगा जमाना जो तू आज नट जाएगा दे दे थोड़ा प्यार.... 

दानी है दयालु तू तो लखदातार है , माया है अपार तेरी पाया नहीं पार है , देख एक बार मेरा पाप कट जाएगा दे दे थोड़ा प्यार.... 

तारे हैं अनेकों पापी प्यार की निगाहों से , मेरा भी भंडार भरपूर है गुनाहों से , सुनोगे तो आपका कलेजा फट जाएगा दे दे थोड़ा प्यार , 

देते हो सभी को मैं भी आज लेकर जाऊंगा , भर के झोली श्याम तेरे गुण मै भी गाऊंगा , खाली न बिहारी आज हाथ हट जाएगा दे दे थोड़ा प्यार.... 




Share:

No comments:

Post a Comment