जयकारा जब गूंजे सिंहासन हिल जाए और रुक नहीं पाए मां वो दौड़ी चली आए हो शेर पे सवार मां घर में आ जाए जयकारा जब गूंजे सिंहासन हिल जाए.....
जयकारा लगाओ सब मिलके भक्तों जय मां जय मां कह के , सब ताली बजाओ जमके हां जम के हां जम के , मां दर्शन पाओ जमके हां जम के हां जम के , नाचो गाओ मस्ती में सब झूम झूम के जयकारा जब गूंजे सिंहासन हिल जाए....
जयकारा मंत्र है ऐसा हां ऐसा हां ऐसा , ये सबके काम पूरे करता हां करता हां करता , यहां जो भी आए सवाली भर जाती झोली खाली , जयकारा मेरी मां को बड़ा प्यारा लगता है जयकारा जब गूंजे सिंहासन हिल जाए.....
No comments:
Post a Comment