ओ सांवरिया मेरे मन बसिया तेरी मुरली की धुन ने मेरा मन मोह लिया...
ऐ कान्हा तेरी बांकी अदायें , मन को लुभायें मेरा चैन चुरायें , रंग रसिया मेरे मन बसिया तेरी तिरछी नजर ने मेरा मन मोह लिया....
पनिया को जाऊं मेरा मन ना लगे , पागल ये मन तेरी ओर चले , रंग रसिया मेरे मन बसिया तेरी भोली सूरत ने मेरा मन मोह लिया....
ऐ कान्हा तेरी ठोड़ी का हीरा , दम दम दमके लगता है प्यारा रंग रसिया मेरे मन बसिया तेरी जालिम अदाओं ने मेरा मन मोह लिया..
No comments:
Post a Comment