लाजबाव हनुमान भजन🌹मेरे बजरंगबली देखो देखो तीनों लोकों में छाए हुए हैं मन की आंखें खोल देखो🌹

 

 

मेरे बजरंगबली देखो देखो तीनो लोको में छाए हुए हैं, मन की आंखें जरा खोल देखो वो यहां पर भी आए हुए हैं....

जिससे सारे जगत में उजाला जिसमें लाखों धधकती हैं ज्वाला, नाम सूरज है सब जानते हैं उसको मुख में दबाए हुए हैं मेरे बजरंगबली देखो देखो.....

लांघ कर पल में सारा समुंदर घुसके लंका में उसको जलाया, दुष्ट थर्राते हैं कांपते हैं ऐसी गदा घूमाए हुए हैं मेरे बजरंगबली देखो देखो.... 

त्रेता द्वापर में क्या क्या ना देखा आज कलयुग में इनका है डंका, भक्तों एक छोटी सी बात पर ये फाड़ सीना दिखाए हुए हैं मेरे बजरंगबली देखो देखो.. 




Share:

No comments:

Post a Comment