मेरा श्याम है रंग रंगीला कि अमृत बरसेगा कीर्तन में
कोई फूलों से सजा कर देखो कि खुशबू आ जाएगी कीर्तन में मेरा श्याम...
कोई प्रीत लगा कर देखो कि तन मन रंग जाएगा कीर्तन में मेरा श्याम...
कोई ढोलक बजा कर देखो कि सखियां आ जाएंगी कीर्तन मेरा श्याम...
कोई माखन खिला कर देखो कि मटकिया भर जाएगी कीर्तन में मेरा श्याम...
कोई तालियां बजा कर देखो कि रौनक बढ़ जाएगी कीर्तन में मेरा श्याम....
कोई नैन मिला कर देखो कि धड़कन बढ़ जाएगी कीर्तन में मेरा श्याम...
कोई कीर्तन करा कर देखो कि संगत नाचेगी कीर्तन में मेरा श्याम..
No comments:
Post a Comment