ओ शेरावाली मैया बन जा सहारा दुनिया में हमारा कोई नहीं
जब से मैया मैंने जन्म लिया है मेरा तुम बिन सहारा कोई नहीं ओ शेरावाली मैया...
बीच भंवर में पड़ी है नैया नैया का खिवैया कोई नहीं ओ शेरावाली मैया....
धन वालों की मैया सबने सुनी है निर्धन का सुनाया कोई नहीं हो शेरावाली मैया...
तेरे ही आगे मैया झोली फैलाई झोली का भरैया कोई नहीं ओ शेरावाली मैया...
No comments:
Post a Comment