ओ पंडा बाबा झंडा गाड़ दे जाके ऊंची पहाड़ियां में जगदंबे की मढ़िया में तुम्हारे नाम की धूम मची है मैया की सारी नगरिया में जगदंबे की मढ़िया में
लोटा में गंगाजल ले जइयो मैया के जाके चरण धुलइयो मैया की जय जयकार लगइयो जाके उनकी दुवरिया में जगदंबे की मढ़िया में
जाके पूजा पाठ है करियो मैया जी से विनती करियो दुख हमारे सब मैया हरियो आके मोरी टपरिया में जगदंबे की मढ़िया मे
भैरव संग हनुमान तुम्हारे देवी देव करें जयकारे दर्शन को तेरे भक्त पधारें फूल चढ़ावे देवरिया में जगदंबे की मडिया में
No comments:
Post a Comment