सतगुरु मेरे है कलम हाथ मे तेरे मेरे सोहने सोहने लेख लिख दो , मैं बारी बारी जावां मैं बलिहारी जावां मेरे सोहने सोहने लेख लिख दो
पहला लेख मेरे पैरों उत लिख दो मैं पैदल चल के आऊं मैं न घबडाऊं मेरे सोहने सोहने लेख लिख दो
दूजा लेख मेरे हाथ उत लिख दो मैं सेवा करने आऊं मैं न घबडाऊं मेरे सोहने सोहने लेख लिख दो
तीजा लेख मेरे जीभा उत लिख दो मैं सुमिरन करने आऊं मैं न घबडाऊं मेरे सोहने सोहने लेख लिख दो
चौथा लेख मेरे आंख उत लिख दो मैं दर्शन करने आऊं मैं न घबडाऊं मेरे सोहने सोहने लेख लिख दो
No comments:
Post a Comment