श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में🌹कीर्तन में रौनक बढ़ाने वाला बहुत ही प्रचलित भजन 🌹

 

 

श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में, देख लो मेरे मन के नागिनें में श्री राम जानकी... 

मुझ को कीर्ति न वैभव न यश चाहिए, राम के नाम का मुझ को रस चाहिए , सुख मिले ऐसे अमृत को पीने में श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में 

राम रसिया हूँ मैं राम सुमिरन करूं , सिया राम का सदा ही मै चिंतन करू , सच्चा आंनंद है ऐसे जीने में श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में 

फाड़ सीना है सब को यह दिखला दिया, भक्ति में है मस्ती ये दिखला दिया , कोई मस्ती ना सागर मीने में श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में 




Share:

No comments:

Post a Comment