सब मिलके बजाओ ताली मेरी मैया करेगी रखवाली🥀बहुत ही मस्त धुन पर भजन सुनते ही झूमने लगोगे🥀

 

 

सब मिल के बजाओ ताली मेरी मैया करेंगी रखवाली 

अंदर मां का भवन बाहर लांगुर खड़े , ऊपर भैरव बाबा बलशाली मेरी मैया करेंगी रखवाली 

यहां ब्रम्हा भी हैं यहां विष्णु भी हैं भोले बाबा जी हैं बलशाली मेरी मैया करेंगी रखवाली 

मां को ऐसा सजाओ जैसा कोई न सजे मां को चुनरी ओढ़ाओ लाली मेरी मैया करेंगी रखवाली 

मां ने तन भी दिया मां ने मन भी दिया मां ने किस्मत जगा दी हमारी मेरी मैया करेंगी रखवाली 

मां को भेंट चढ़ाओ मां को भोग लगाओ मां से झोली भरा लो खाली मेरी मैया करेंगी रखवाली 




Share:

No comments:

Post a Comment