चंदा छिप मत जाना आज श्याम संग होली खेलूंगी
टीका पहनूं झुमका पहनूं बिंदिया लगाऊंगी , कर घूंघट की ओट श्याम संग होली खेलूंगी चंदा छिप मत जाना....
नथुनी पहनूं माला पहनूं मेंहदी लगाऊंगी , कर घूंघट की ओट श्याम संग होली खेलूंगी चंदा छिप मत जाना....
लंहगा पहनूं चूनर ओढूं महावर लगाऊंगी , कर घूंघट की ओट श्याम संग होली खेलूंगी चंदा छिप मत जाना....
कलश भराऊं चौक पुराऊं दिया जलाऊंगी , सब सखियों के साथ श्याम संग होली खेलूंगी चंदा छिप मत जाना...
No comments:
Post a Comment