मुझे मिल गया नंद का लाल रसिया होली में
भर पिचकारी मेरे माथे पे मारी मेरी बिंदिया हो गई लाल रसिया होली में
भर पिचकारी मेरे अंगों पे मारी मेरी चुनरी हो गई लाल रसिया होली में
भर पिचकारी मेरे हाथों पे मारी मेरा चूड़ा हो गया लाल रसिया होली में
भर पिचकारी मेरे कमर पे मारी मेरी तगड़ी हो गई लाल रसिया होली में
भर पिचकारी मेरे पैरों पे मारी मेरी पायल हो गई लाल रसिया होली में
No comments:
Post a Comment