नाच रहे भूत वैताल गौरा जी की शादी में🌿बारात आ गई आप सभी का निमंत्रण है शिव गौरा की शादी में🎉

 

 

नाच रहे भूत वैताल गौरा जी की शादी में 

वैल चढ़े शिव शंकर आये हाथों में डमरू डम डम बजाये मचा है भारी कोहराम गौरा जी की शादी में 

तिलक लगाने मैना आई रूप देख के अति घबड़ाईं सर्प करें फुंकार गौरा जी की शादी में 

नारद बाबा पगड़ी ले आये शिव को देख देख मुसकायें कैसा है विधि का विधान गौरा जी की शादी में 

समाचार सुन ब्रम्हा जी आये संग में सारे देवता आये शिव जी को दूल्हा बनाये गौरा जी की शादी में 

आओ मैना परछन कर लो शिव गौरा का ब्याह रचाओ यही है विधि का विधान गौरा जी की शादी में 




Share:

No comments:

Post a Comment