छपा दिये हैं कार्ड बन्ना तेरी शादी में
पहला कार्ड मैंने गणपति जी को भेजा पूरण हों सब काज बन्ना तेरी शादी में
दूजा कार्ड अन्नपूर्णा को भेजा भरे रहें भंडार बन्ना तेरी शादी में
तीसरा कार्ड मैंने बृंदावन भेजा कृष्ण रचाये रहे रास बन्ना तेरी शादी में
चौथा कार्ड मैंने गोपियों को भेजा गाय रहीं मंगलाचार बन्ना तेरी शादी में
पांचवा कार्ड मैंने घर वालों को भेजा दे रहे आशीर्वाद बन्ना तेरी शादी में
No comments:
Post a Comment