मेरे बन जाये बिगड़े काम गजानन तेरे आने से
मेरी गलियां देवा सूनी पड़ी हैं मेरी गलियों में मच जाये शोर गजानन तेरे आने से
मेरी बगिया देवा सूनी पड़ी है मेरी बगिया में खिल जाये फूल गजानन तेरे आने से
मेरा मन्दिर देवा सूना पड़ा है मेरे मन्दिर में जल जाये ज्योति तेरे आने से
मेरा पलना देवा सूना पड़ा है मेरे पलने में झूले नंदलाल गजानन तेरे आने से
No comments:
Post a Comment