मन का मन्दिर खोल तुझको राम मिलेंगे श्री राम जय राम बोल तुझको राम मिलेंगे
मन मन्दिर का खोल दरवाजा , राम नाम शरण में आजा , मन अपने को टोल तुझको राम मिलेंगे
राम तो है सबका रखवाला , राम नाम की फेर ले माला , न कर टालम टोल तुझको राम मिलेंगे
बड़े कृपालु राम रघुराई , राम नाम की कर ले कमाई , मन की तराजू तौल तुझको राम मिलेंगे
राम हवाले सबकी नैया , भवसागर के राम खिवैया , राम नाम अनमोल तुझको राम मिलेंगे
No comments:
Post a Comment