बांसुरी बाज रही राम भजन होता है💐कीर्तन में धूम💃मचाने वाला दादी नानी के जमाने का सुपरहिट भजन💃

 

 

आज गोकुल में कन्हैया का जन्म होता है बांसुरी बाज रही राम भजन होता है 

लोग कहते हैं कि जंगल में मोर रहता है मोरनी नाच रही मोर पड़ा सोता है 

लोग कहते हैं कि जंगल में शेर रहता है शेरनी नाच रही शेर पढ़ा सोता है 

लोग कहते हैं कि जंगल में नाग रहता है नागिनी नाच रही नाग पड़ा सोता है 




Share:

No comments:

Post a Comment