गौरा गणेश मनाऊं अरज मेरी सुन लेना
एक अरज मेरे मात पिता जी सिर पे रहे उनका हाथ अरज मेरी सुन लेना
एक अरज मेरे सास ससुर जी सेवा करूं दिन रात अरज मेरी सुन लेना
एक अरज मेरे जीवन का साथी बना रहे मेरा सुहाग अरज मेरी सुन लेना
एक अरज मेरे बेटी और बेटा देना जाना आशीर्वाद अरज मेरी सुन लेना
शाम सबेरे तेरे दर्शन पाऊं कभी न बिछुड़े साथ अरज मेरी सुन लेना
No comments:
Post a Comment