जन्माष्टमी स्पेशल💐ले वसुदेव चले गोकुल को चरण पखारें यमुना💐आपकी फरमाइश पर सुपरहिट भजन💐

 

 

यशोदा जायो ललना मैं वेदन में सुन आई 

मथुरा में याने जन्म लियो है गोकुल में झूले पलना मैं वेदन में सुन आई 

ले वसुदेव चले गोकुल को चरण पखारें यमुना मैं वेदन में सुन आई 

काहे को याको बनो पालना काहे के लागे फुदना मैं वेदन में सुन आई 

रत्न जड़ित याको बनो पालना रेशम के लागे फुदना मैं वेदन में सुन आई 

गोकुल में बज रही बधाई सब नाचें गाएं अंगना मैं वेदन में सुन आई 

देव श्रषि सब आशीष देवें चिरंजीव रहे तेरो ललना मैं वेदन में सुन आई 




Share:

No comments:

Post a Comment