जन्मे हैं कृष्ण कन्हाई गोकुल में देखो बाजे बधाई
यमुना भी धन्य हुई छूके चरण को लेके वसुदेव चले प्यारे ललन को कान्हा को बृज पहुंचाई गोकुल में देखो बाजे बधाई
धन्य हुई ये बृजभूमि सारी त्रिलोकीनाथ जन्मे कृष्ण मुरारी नगरी आज हरषाई गोकुल में देखो बाजे बधाई
अन्न धन लुटावें बाबा पायल और छल्ला लड्डू पेड़ा बंटे और बर्फी रसगुल्ला मैया तो फूली न समाई गोकुल में देखो बाजे बधाई
No comments:
Post a Comment