सावन तीज स्पेशल🍀सुंदर सा एक पोता दे दो फूल गुलाब के जैसा ओ गौरा के सैंया🍀धमाकेदार भजन🍀

 

 

हे शिव शंकर भोले बाबा पड़ूं तुम्हारी पैयां कर दो इच्छा पूरी मेरी गौरा जी के सैंया 

रहने को हवेली दे दो घूमन को एक कार दे दो पहरेदार खड़े हों घर में गौरा जी के सैंया 

नौ तोले का हार दे दो साड़ियां रेशम वाली दे दो पहन ओढ़ के बाहर जाऊं गौरा जी के सैंया 

वेटा सीधा सीधा दे दो कुलवंती सी बहू दे दो राखे कुल की लाज मेरी गौरा जी के सैंया 

सुंदर सा एक पोता दे दो फूल गुलाब के जैसा होय दे दो आशीर्वाद अपना गौरा जी के सैंया 

रूपया पैसा धन दौलत से भरे रहें भंडारे कभी न खाली होय रसोई गौरा जी के सैंया 

अंत समय जब प्राण निकलें दर्शन देना भोले जी नाम तुम्हारा जीभा पे हो गौरा जी के सैंया 




Share:

No comments:

Post a Comment