जगराता कराऊं मेरी मां भवानी मेरे घर आना
हरी हरी चूड़ियां लाल लाल बिंदिया , तुमको सजाऊं मेरी मां भवानी मेरे घर आना
सुवा सुवा चोला लाल चुनरिया , चुनरी ओढ़ाऊं मेरी मां भवानी मेरे घर आना
पान सुपारी ध्वजा नारियल , भेंट चढ़ाऊं मेरी मां भवानी मेरे घर आना
हलुआ छोले पूड़ी मेवा , भोग लगाऊं मेरी मां भवानी मेरे घर आना
No comments:
Post a Comment