माता भजन🌹जब भी तेरी भेंटे गाऊं लोग कहें जय माता दी🌹ये भजन गायेंगे तो सभी भक्त झूमने लगेंगे💃

 

 

तेरा दर्शन करने आंऊ लोग कहें जय माता दी, लोग कहें जय माता दी लोग कहें जय माता दी, तेरा दर्शन करने आंऊ लोग कहें जय माता दी 

ऊंची लम्बी तेरी चढा़ई पहले बहुत डराती है, सब को देने वाली सहारा बाँह पकङ ले जाती है, जब भी कदम बढाऊं आगे लोग कहें जय माता दी , तेरा दर्शन करने आंऊ लोग कहें जय माता दी 

कर्मो वाले ही दाती पौङी तेरी चढ़ पाते हैं ,स्वर्ग से लगदी है ये सीढी देवता आते जाते हैं , आते जाते शीश झुकाऊं लोग कहें जय माता दी, तेरा दर्शन करने आंऊ लोग कहें जय माता दी 

माँ के इस जयकारे मे ही सब वेदो का सार है ,शक्ति के जयकारे मे ही शक्ति माँ की आपार है, 

जब तेरा जयकारा बुलाऊं लोग कहें जय माता दी , तेरा दर्शन करने आंऊ लोग कहें जय माता दी 

जो भी माँ का ध्यान लगाये माँ के ध्यान मे आता है , जो गुण भोली माँ के गाये वो गुणवान हो जाता है , जब जब तेरी भेटे गांऊ लोग कहें जय माता दी , तेरा दर्शन करने आऊं लोग कहें जय माता दी 




Share:

No comments:

Post a Comment