सुहाग गीत🌹रहे सात जन्मों तक संग में पिया🌹वट सावित्री व्रत पर बहुत ही शानदार सुहाग गीत सुनिए

 

 

सुहागिन हूं सुहाग दे दो गौरी मैया ओ गौरी मैया करूं विनती तुमसे ओ मेरी मैया 

है पहली अरज मेरी सुन लीजिए मां मांगों का सिंदूरा अमर कीजिए चमकती रहे माथे की बिंदिया ओ गौरी मैया करूं विनती तुमसे ओ मेरी मैया 

है दूजी अरज मेरी सुन लीजिए मां हाथों की मेहंदी अमर कीजिए खनकती रहें कंगन और चूड़ियां ओ गौरी मैया करूं विनती तुमसे ओ मेरी मैया 

है तीजी अरज मेरी सुन लीजिए मां पैरों की महावर अमर कीजिए दमकती रहे पायल और बिछुआ ओ गौरी मैया करूं विनती तुमसे ओ मेरी मैया 

है चौथी अरज मेरी सुन लीजिए मां सिर की चुनरिया अमर कीजिए रहे सात जन्मों तक संग में पिया ओ गौरी मैया करूं विनती तुमसे ओ मेरी मैया 




Share:

No comments:

Post a Comment