मैया मैया तुम्हें पुकारूं रोज तुम्हारी वाट निहारूं काली कलकत्ते वाली मां बता दो कब आओगी
तूने कहा था मैं आऊंगी जल्दी , भर दूंगी तेरी खाली झोली
झोली तो मैया दी पसार बता दो कब आओगी
काली कलकत्ते वाली मां बता दो कब आओगी
काली मां तेरी ज्योति जलाई , तेरी महिमा नित नित गाई
कर दो हमारा कल्याण बता दो कब आओगी
काली कलकत्ते वाली मां बता दो कब आओगी
तू ही दुर्गा तू ही काली , सबके दुखड़े हरने वाली
दुष्टों का करती संहार बता दो कब आओगी
काली कलकत्ते वाली मां बता दो कब आओगी
No comments:
Post a Comment