काली मां भजन : कलकत्ते वाली मां बता दो कब आओगी (यूट्यूब पर पहली बार धमाकेदार भजन सुनिए)

 

 

मैया मैया तुम्हें पुकारूं रोज तुम्हारी वाट निहारूं काली कलकत्ते वाली मां बता दो कब आओगी 

तूने कहा था मैं आऊंगी जल्दी , भर दूंगी तेरी खाली झोली 

झोली तो मैया दी पसार बता दो कब आओगी 

काली कलकत्ते वाली मां बता दो कब आओगी 

काली मां तेरी ज्योति जलाई , तेरी महिमा नित नित गाई 

कर दो हमारा कल्याण बता दो कब आओगी 

काली कलकत्ते वाली मां बता दो कब आओगी 

तू ही दुर्गा तू ही काली , सबके दुखड़े हरने वाली 

दुष्टों का करती संहार बता दो कब आओगी 

काली कलकत्ते वाली मां बता दो कब आओगी 




Share:

No comments:

Post a Comment