बालाजी भजन : वो संकट के काटन हार हैं (शानदार ढोलक के साथ बहुत ही जोरदार बालाजी का भजन सुनें)

 

 

जरा घूमने तो घाटे चलिए वहां रहते बालाजी सरकार हैं संकट वो तेरा काटेंगे वो संकट के काटन हार हैं 

तुम वहां जाओ ये न मिलेंगे ऐसा कभी न हो सकता , जो भी वर मांगो वो नही पाओ ऐसा कभी नहीं हो सकता , वरदानी जगत में विख्यात हैं रख लेंगे तेरी वो लाज हैं संकट वो तेरा काटेंगे वो संकट के काटन हार हैं 

भैरव का है जाल यहां पर आज फंसे कोई कल फंसे , प्रेतराज का राज वहां पर बच न सके कोई छुप न फंसे , संगत कहती पते की बात है यहां संकट कटे दिन रात है संकट वो तेरा काटेंगे वो संकट के काटन हार हैं 




Share:

No comments:

Post a Comment