माता भजन : नवरात्रि में मैया कीर्तन करवाऊंगी (मन को छूने वाला बहुत ही शानदार नवरात्रि स्पेशल)

 

 

जब दिल से पुकारूं मां तुम दौड़ी चली आना एक पल भी नही रूकना मेरा मान बढ़ा जाना 

सावन के महीने में मैं झूला डालूंगी , जब झूला पड़े मैया तुम झूलने आ जाना 

फागुन के महीने में मैं होली खेलूंगी , जब रंग गुलाल उड़े तुम खेलने आ जाना 

नवरात्रि महीने में मैं ज्योति जलाऊंगी , जब ज्योति जले मैया तुम दौड़ी चली आना 

दुनिया ने सताया मां पर तुम न सताना मां , जब जब आंसू ये बहें तुम पोछने आ जाना 




Share:

No comments:

Post a Comment