ना घोंटू ना घोंटू भोलेनाथ भांग तेरी ना घोंटू
पीसत पीसत भांग तुम्हारी सौतन बन गई भांग हमारी मेरे दुखें दोनों हाथ भांग तेरी ना घोंटू
दीन दुखी की खबर नही है कितनी भी पीलो सब्र नही है रहते नशे में मलंग भांग तेरी ना घोंटू
सुन भोले एक बात हमारी भांग लगे तुम्हें हमसे प्यारी मैं तो चली बाबुल के देश भांग तेरी ना घोंटू
सुन गौरा एक बात हमारी भांग नही हमे तुम हो प्यारी तुम रहो हमारे साथ भांग मेरी मत घोंटो
No comments:
Post a Comment